फिरोजाबाद, मई 29 -- घरेलू हिंसा को लेकर सख्त कानून है, लेकिन इसके बाद भी महिलाएं ससुराल में उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। मारपीट करने वाले ससुरालीजों का दुस्साहस इतना है कि मायके पक्ष से कोई समझाने आए तो कई बार उन पर ही हमला बोल देते हैं। नगला खंगर की एक महिला को पचवान स्थित बेटी की ससुराल में कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। थाना नगला खंगर के नगला पेज निवासी राकेश पुत्र गंगादीन ने अपनी बेटी की शादी पचवान में की है। बताया जाता है कि बीते दिनों उसकी बेटी शिवानी ने घर पर फोन किया तथा बताया कि उसके पति पंकज ने उसके साथ मारपीट की है। इस पर अपने बेटे राहुल तथा पत्नी गुड्डी देवी को लेकर वह पचवान स्थित बेटी की ससुराल पर आए। यहां पर सास अपने दामाद पंकज को समझा रही थी। आरोप है कि इस दौरान पंकज ने अपनी बहन नंदिनी एवं भाई मोहित के साथ मिलकर लाठ...