बागपत, जून 17 -- डोला गांव के रहने वाले संविदाकर्मी लाइन मेन के साथ पत्नि द्वारा अपने भाई व पिता को बुलाकर बेरहमी से पिटाई कराने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रोहित ने बताया की पत्नि से हुए मामूली झगड़े में पत्नि ने बवाल खड़ा कर दिया। अपने पिता संजू सहित भाई विकास, दीपक, अभिषेक और उसके अन्य साथियों को गांव बुलवाया और घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की थी। घर में रखे 80 हजार रूपए ओर गहने भी गायब कर दिए। पीड़ित रोहित की तहरीर पर पुलिस ने ससुर व सालो सहित अन्य अज्ञात पर घर में घुसकर हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...