हापुड़, जून 29 -- क्षेत्र में घरेलू विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दामाद के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है, जिसमें तीन लोगों पर मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के गांव बुगरासी से एक महिला के परिजन रविवार को गढ़ क्षेत्र में स्थित उसकी ससुराल आए थे। किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर दामाद प्रशांत से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। पीड़ित प्रशांत का आरोप है कि महिला के परिजनों ने मिलकर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि घर में मौजूद अन्य परिजनों को भी धक्का-मुक्की कर धमकाया। इस दौरान लाठी डंडे और लात घुसो से मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह बीच-बचाव कर...