महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर-लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धर्मपुर बड़े टोले के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मड़ार विन्दवलिया टोला बरईपट्टी की बुजुर्ग महिला गुलाइचा देवी अपने दामाद के ब्रह्मभोज में शामिल होने पनियरा के चंदन चाफी बरहवा वनटांगिया जा रही थी। बाइक महिला का पोता दिलीप चला रहा था और वह पीछे बैठी थी। धर्मपुर की ओर से लक्ष्मीपुर देउरवा होते हुए वे चंदनचाफी जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक का...