सीतापुर, अगस्त 14 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना थाना क्षेत्र के कोठावा गांव के बाहर सड़क किनारे रविवार को पड़े मिले युवक शव के मामले में बुधवार को हत्याकांड का खुलासा हो गया। ट्रेनी आईपीएस विनायक गोपाल भोसले ने बताया कि हत्यारोपी सोहन लाल व रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पिता-पुत्र और मृतक के ससुर-साले हैं। दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। संदना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सौरभ की हत्या के दो आरोपी ससुर सोहन लाल पुत्र झब्बू व साला रोहित पुत्र सोहन लाल निवासीगण हुसैनपुर को गोपालपुर भट्ठा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तों ने बताया गया है कि सौरभ रक्षाबंधन में अपनी ससुराल आया था। वह नशे में था। वह लोग मीट लेकर आए, खाने के बाद सोने को लेकर सौरभ नाराज होकर घर से निकल गया। पत्नी प्रियान्शी व एक अन्य महिला उसे ढूंढकर वापस...