फिरोजाबाद, जून 10 -- दामाद के साली की शादी में एक लाख रुपये न लाने पर ससुरालियों ने गाली गलौज की। रिश्तेदारों के आगे उसका अपमान किया। अपने घर आकर रातभर रोया और फिर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस मामले में ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना फरिहा में हेमेंद्र प्रताप पुत्र विनोद कुमार निवासी सुनाव ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके भाई नीरेंद्र प्रताप सिहं की शादी प्रियंका पुत्री मोहर सिंह निवासी डबरई मटसेना के साथ हुई थी। शादी के बाद से प्रियंका और उसके मायके वाले नीरेंद्र से रुपयों की मांग करने लगे। आएदिन नीरेंद्र को बेइज्जत किया जाता था। सात जून को उसके भाई नीरेंद्र अपनी ससुराल गया। साली की शादी होनी थी। शादी में प्रियंका पत्नी नीरेंद्र प्रताप, यशपाल सिंह पुत्र शिवशंकर निवासीगण सुनाव फरिहा, मोहर सिंह पुत्र...