देहरादून, फरवरी 4 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। विधवा महिला ने बेटों और बेटी पर हमले को लेकर दामाद और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर पर बसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निशा देवी निवासी बनियावाला ने बसंत विहार थाने में तहरीर दी। कहा कि उनके दामाद विपिन कुमार और उसके परिवार के लोगों ने साजिश के तहत हमला किया। बताया कि उनकी बेटी नंदिनी का विवाह 12 फरवरी 2020 को विपिन कुमार पुत्र प्रेम चंद के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही विपिन बेटी को प्रताड़ित करता रहा। वह उनकी दुकान और मकान कब्जाना चाहता है। आरोप है कि बीते 15 जनवरी को जब उन्होंने अपनी दुकान का बिजली कनेक्शन कटवाया तो विपिन अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर में घुस आया। यहां बवाल किया। बीच-बचाव करने आए उनके दोनों बेटों पर...