रुडकी, सितम्बर 20 -- दाबकी और महेशरी गांव के लोगों ने मिलकर पंजाब में आई बाढ़ से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए शनिवार को अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे गांव निवासी रितेश चौधरी रिंकू ने बताया कि दोनों गांवों से कुल 51 कुंतल गेहूं और 41 हजार रूपये इकट्ठा किए गए हैं। यह नगदी और गेंहू हरिद्वार के गैंडीखाता स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रमुख को सौंप दिया गया है। वहां से यह सामग्री पंजाब भेजी जाएगी। अभियान में प्रमोद प्रधान, विकास कुमार, सतेंद्र एडवोकेट, बिजेंद्र सिंह, ललित कुमार, संदीप दीवान, हिमांशु कुमार, राहुल चौधरी, विजय कुमार, नितिन कुमार, सुभाष सिंह, पदम सिंह, सुधीर कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...