दुमका, दिसम्बर 14 -- नोनीहाट, प्रतिनिधि। नोनीहाट के भदवारी स्थित काली मंदिर से शुक्रवार का रात्रि में मंदिर में चोरी कर ली। जिसमें मां काली के चांदी के जेवरात तथा पूजा के लिए राखी 5 किलो घी पीतल के बर्तन तथा दान पेटी तोड़कर नगद राशि चोरों ने उड़ा ली। मंदिर के देख रेख करने वाले विजय साह के अनुसार जब वह मंदिर सफाई के लिए गया तो देखा कि मंदिर के में दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा मंदिर के भीतर दान पेटी भी तोड़कर फेंकी गई हुई थी। इसकी जानकारी उन्होंने गांव वाले को दी। चोरी की घटना से गांव वाले आक्रोशित दिखे। बताते चले कि पिछले सप्ताह ख्याति प्राप्त सुकजोरा के नाग मंदिर में भी चोरों ने चोरी कर ली थी। गांव वालों के अनुसार चोरी की घटना पर लगाम प्रशासन के द्वारा नहीं लगाया जा पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को पेट्रोलिंग में तेजी...