देवरिया, जुलाई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। कचहरी रोड के इशारा भवन में बुधवार को इफको द्वारा बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र प्रभारियों को किसानों को अपने उत्पाद के बारे में नई तकनीक के माध्यम से जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे किसान कम लागत में अधिक पैदावार कर सकें। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी उदय शंकर सिंह ने कहा कि बिक्री केन्द्र प्रभारी किसानों के हित का ध्यान रखते हुए अपने केन्द्र का ठीक से संचालन करें एवं सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को समझाकर नैनो यूरिया की बिक्री करें। नैनों यूरिया किसानों के लिए सस्ता पड़ता है तथा यह बेहतर कार्य भी करता है। किसानों को इसके बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उर्वरक की बिक्री करते समय प्रभारी ओवर रेटिंग कदापि न करें। इफकों क...