रुद्रपुर, अगस्त 7 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। किशनपुर वन क्षेत्र के मध्य से गुजरने वाला हल्द्वानी-चोरगलिया मोटर मार्ग गत दो दिनों से अधिक वर्षा होने से शेरनाले में उफान आने के कारण बंद हो रहा है। इसको देखते हुए वन विभाग ने दानीबंगर-डौली वन मोटर मार्ग को आम लोगों के लिए खोल दिया है। हल्द्वानी-चोरगलिया मोटर मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज, शक्तिफार्म, नानकमत्ता, खटीमा आदि स्थानों से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमांशु बागरी ने वन मोटर मार्ग दानीबंगर से तुनीखाल को खोलने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनानंद चनियाल ने दानीबंगर गेट से तूनीखाल गेट आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया है। ...