बांका, मई 22 -- बांका। एक संवाददाता बांका के रीगा बैजनाथपुर गांव में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ सह रामकथा का समापन बुधवार को हो गया।यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद यज्ञ स्थल पर पूजे जा रहे देवी देवताओं के प्रतिमा को आस्था और श्रद्धा के साथ दानीनाथ आश्रम परिसर स्थित शिवगंगा में विसर्जित कर दिया गया।इस दौरान मुख्य यजमान सियाराम सिंह और यजमान रवींद्र मंडल, तपस्वी,विष्णु,मुन्ना,विनोद सिंह,शोले सिंह,महेश सिंह,दीपक बबलू,मनोज चंद्रवंशी, राजू मंडल, परमेश्वर मंडल,नारायण राय,कैलाश बाबा,शेखर बाबा,नागेंद्र सिंह,ओमप्रकाश बाबा ने भी आहुति के बाद यज्ञ महराज की आरती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग, दानीनाथ यज्ञ समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष चंदन साह,सचिव राजहंस यादव,उप सचिव भोला सिंह ...