लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने डीजीपी को पत्र लिखकर रमजान के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रमजान के दौरान मुस्लिम बड़ी संख्या में इफ्तार और नमाज के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। दानिश ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करवाई जाए। शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। विशेष कर जुमे की नजाम के दौरान। किसी भी अफवाह या अप्रिय घटना से बचने के लिए साइबर मॉनीटरिंग को सख्त किया जाए। ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त रखा जाए ताकि इफ्तार व तरावीह के दौरान कोई असु...