नई दिल्ली, मार्च 10 -- सीजफायर का पहला चरण खत्म होने के बाद गाजा में इजरायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते का भविष्य अधर में जाता हुआ दिख रहा है। जहां समझौते को लेकर इजराइल और हमास अपने अपने शर्तों पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ गाजा के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच इजराइल ने हमास पर दबाव बनाने के लिए रविवार को गाजा को मिलने वाली बिजली की आपूर्ति रोक दी है। इजरायल ने कहा है कि गाजा की बिजली की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद की जा रही है। रविवार को इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने एक वीडियो बयान में कहा, "मैंने अभी-अभी गाजा पट्टी को तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।" उन्होंने कहा, "हम बंधकों को वापस लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि गाजा से हमास का खात्मा कर दें, अपने पास उपलब्ध सभी साधनों क...