महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक नगर पंचायत के वार्ड नम्बर चार में रहने वाले सभासद त्रिभुवन गुप्ता की एक आदत इन दिनों पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर सुबह जब मोहल्ले में लोग अभी नींद से जाग भी नहीं पाते, तब उनके घर के बाहर चिड़ियों का एक झुंड आकर बैठ जाता है। मानो उन्हें भरोसा हो कि आज भी उनके लिए दाना-पानी मिलेगा। त्रिभुवन चुपचाप घर से निकलते हैं। अपने हाथों से चिड़ियों को ज्वार-बाजरे का दाना डालते हैं और पास ही तांबे के बर्तन में ताजा पानी भरते हैं। जैसे ही दाना बिखरता है, चिड़ियों की चहचहाहट पूरे माहौल को संगीतमय बना देती है। यह रोज़ का दृश्य अब मोहल्ले के लोगों के लिए भी एक सुकून देने वाला पल बन चुका है। त्रिभुवन कहते हैं कि ये चिड़ियां अब मेरे परिवार जैसी हो गई हैं। इनका इंतज़ार मुझे भी उतना ही रहता ...