मधुबनी, नवम्बर 14 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13212) पिछले कुछ दिनों से लगातार देरी से चलने के कारण झंझारपुर से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन अनियमित रूप से डेढ़ घंटे से लेकर ढाई घंटे तक की देरी से झंझारपुर स्टेशन पहुंची रही है, जिससे यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है और उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इस ट्रेन की लेटलतीफी के कारण नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और नियमित यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। बुधवार को भी यह ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से झंझारपुर पहुंची थी। वहीं, गुरुवार को इसकी स्थिति और खराब रही और यह सवा दो घंटा विलंब से स्टेशन पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...