आनंद सिंह कौशिक, मई 19 -- बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ने और उतरने को दानापुर के पास डबल डेकर पुल (रैंप) बनेगा। दानापुर-बिहटा के बीच बन रहे इस ऐलिवेटेड के लिए बनने वाला डबल डेकर पुल 1350 मीटर लंबा होगा। दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ जानेवाली सड़क पर इसके लिए पिलर बनाने का काम शुरू है। दानापुर-बिहटा के बीच 23.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। इससे जुड़े अधिकारियों के मुताबिक पटना की ओर से इस एलिवेटेड पर चढ़ने-उतरने के लिए दो रैंप बनेंगे। सगुना मोड़ से बिहटा की ओर जाने के लिए लोग दूसरे तल पर बनने वाले पुल का इस्तेमाल करेंगे। वहीं बिहटा से सगुना आने के लिए पहले तल के पुल का उपयोग करेंगे। एलिवेटेड के नीचे का ट्रैफिक समान्य दिनों की तरह रहेगा। सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन आने-जाने के लिए नीचे वाली सड़कों का इस्तेमाल होगा। व...