पटना, दिसम्बर 4 -- दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) में बुधवार की सुबह अग्निपथ योजना के तहत छठवीं बैच के 550 अग्निवीरों और 80 टेरिटोरियल आर्मी जवानों का पासिंग आउट परेड कराया गया। प्रशिक्षु अग्निवीरों ने 31 सप्ताह का कठोर सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस बैंच ने 'तिरंगे के सामने गीता, कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और बाइबिल के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर हर कीमत पर राष्ट्र की रक्षा करने की शपथ ली। दंडपाल लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर कुमार मिश्रा ने शपथ दिलाई। बीआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर राकेश कुमार बोरा ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने नवोदित सैनिकों को तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को हमेशा याद रखने और मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया। प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों में फाय...