पटना, जून 18 -- उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप नहर किनारे जीवन बसर कर रहे 165 भूमिहीन परिवारों को जमीन बंदोबस्ती का पर्चा वितरण किया। मंगलवार को अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी चंदन कुमार और प्रमुख वंदना राय ने सभी 165 भूमिहीन परिवारों को जमीन बंदोबस्ती का पर्चा वितरण किया। सीओ ने बताया कि पाटलिपुत्र स्टेशन के निकट दीघा-रूपसपुर नहर मार्ग पर सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर जीवन बसर कर रहे लोगों की पहचान की गई। उच्च न्यायालय द्वारा पाटलिपुत्र स्टेशन के पास अतिक्रमण कर बसे लोगों को जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके देखते हुए सभी परिवारों को 3-3 डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया। सभी को दियारा क्षेत्र के पुरानी पानापुर में जमीन बंदोबस्ती पर्चा दिया गया है । कुल 495 डिसमिल जमीन का वितरण 165 परिवारों के बीच किया गया। ब...