पटना, दिसम्बर 10 -- दानापुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गोला रोड टी प्वाइंट के पास ई-रिक्शा सवार दो किशोर समेत चार को पकड़ा। उनके पास से एक पिस्तौल, दो गोलियां, दो खोखे और तीन मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशों में मनेर के ब्‍यापुर निवासी मोनू कुमार, डीराम डीएवी स्‍कूल रोड निवासी मणि कुमार औश्र दो किशोर शामिल हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि सोमवार की दोपहर में गोला रोड टी प्वाइंट के पास वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देख ई-रिक्शा पर सवार सभी भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। जांच के दौरान मोनू के पास एक पिस्‍टल, एक गोली, मणि के पास एक गोली और किशोर के पास से दो खोखे बरामद हुए। सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...