पटना, मई 28 -- महर्षि मेंहीं सेवा ट्रस्ट के बैनर तले दानापुर सरारी स्थित बाबा शाही धाम संत शाही साहब महाराज की जयंती के अवसर पर सात दिवसीय ध्यान-साधना शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। सुबह में सामूहिक प्रार्थना एवं भावपूर्ण शाही भजनावली की संगीतमय प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने संत शाही साहब महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ध्यान साधना शिविर में देश भर से साधक भाग ले रहे हैं। शिविर का संचालन ओमानंद महाराज कर रहे है। संतमत के स्वामी बिरजानंद बाबा, स्वामी रवीन्द्र बाबा, निपुणानंद बाबा, सत्यम बाबा, श्याम बाबा, अर्जुन बाबा एवं कंकड़बाग आश्रम (पटना) के शिवानंद बाबा कार्यक्रम में मौजूद रहे। दोपहर के बाद आयोजित विशेष संतमत सत्संग सत्र में भजन-स्तुति के बाद श्रीरामचरितमानस के बालकाण्ड का अर्थ सहित पा...