पटना, नवम्बर 30 -- दानापुर में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 लाख नकदी और जेवरात चोरी कर ली। घटना शुक्रवार देर रात दानापुर के नया टोला में घटी। परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने मनेर गए थे। शनिवार को अल सुबह लौटकर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाशों की तस्वीर कैद है। नया टोला निवासी राजपाल कुमार सपरिवार मनेर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला काटकर घुसे। इसके बाद बंद कमरे को तोड़कर आलमीरा,बक्सा में रखे जेवर चोरी कर ली। राजपाल कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्य के लिए घर में बीस लाख रुपए रखे हुए थे। चोरों ने सारा रुपए एवं लाखों के जेवरात लेकर भागा। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पीड़ित राजपाल कुमार के ने लिखित शिकायत की है। वहीं, ...