पटना, नवम्बर 25 -- नौव पर सवार होकर दियारा जा रहे संजय साव (35) का संतुलन बिगड़ने से गंगा नदी में गिरकर लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला। घटना सोमवार देर शाम नासरीगंज घाट के सामने गंगा नदी में हुई। वह दियारा के अकिलपुर थाने के विशुनपुर गांव निवासी लालता साव का पुत्र है। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में दिनभर खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला। नासरीगंज के फक्कर महतो घाट से संजय अपने गांव बिशुनपुर जाने के लिए नाव पर बैठकर गंगा उस पार जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और गंगा नदी में गिर गया। नाव पर सवार लोग उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह गंगा की तेज धारा में बहते हुए डूब गया। नाव पर सवार लोगों ने इसकी सूचना संजय के परिजन को दी। खबर पाकर पत्नी पुष्पा देवी और आसपास के लोग गंगा कि...