पटना, सितम्बर 8 -- रूपसपुर थाना क्षेत्र कोथवां रोड में चोरों ने एक इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़कर बीस हजार नगद समेत करीब दो लाख के सामान चुरा लिया। स्थानीय निवासी दुकानदार देव कुमार शनिवार को रात में दुकान बंद कर घर गये। सुबह में दुकान का शटर टूटने की खबर लोगों ने फोन पर दिया। जब पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा देखा।दुकान में रखा बिजली का तार समेत अन्य सामान गायब थे। दुकान के गल्ले में रखा बीस हजार रूपये भी गायब थे। पास में लगा सीसीटीवी में दुकान के अंदर देर रात करीब दो बजकर बीस मिनट पर सात की संख्या में युवक दिखाई दिया।जिसमें तीन दुकान में घुसे। सभी चेहरा को गमछा से ढके हुए थे।सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने घटना को अंजाम दिया...