पटना, जुलाई 10 -- सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले तीन बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगी है। वहीं, एक बीएलओ के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी का पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 102 के बीएलओ अभय कुमार चक्रवर्ती द्वारा कार्य करने से मना करने के कारण उनके विरुद्ध प्राथमिकी करने की कार्रवाई की गई है। मतदान केन्द्र संख्या 139 के बीएलओ वीरेन्द्र कुमार, मतदान केन्द्र संख्या 164 के बीएलओ पिंकी कुमारी व मतदान केन्द्र संख्या 202 के बीएलओ राखी कुमारी से संतोषजनक कार्य नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...