पटना, दिसम्बर 8 -- दानापुर थाना क्षेत्र के एमइएस पुलिया के पास शनिवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति अखिलेश‌ कुमार और उनका दो वर्षीय पुत्र जख्मी है। घटना के बाद ट्रक बाइक को कुछ दूर तक घसीटते हुए फरार हो गया। मृतका ताराचक निवासी सरिता कुमारी (23) है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। भाजपा नेता संजय यादव ने बताया कि ताराचक निवासी अखिलेश राय अपनी पत्नी सरिता और दो वर्षीय पुत्र अयांश के साथ मनेर के खासपुर में वैवाहिक समारोह में शामिल होकर देर रात को वापस लौट रहे थे। सेना क्षेत्र के एमईएस पुलिया के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सरिता नीचे गिर गई और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। वहीं अखिलेश और अयांश घायल है।...