पटना, अप्रैल 9 -- शाहपुर में बदमाशों ने कागज का बंडल देकर एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता पंजाब नेशनल बैंक शाहपुर से 50 हजार की निकासी कर घर जा रही थी। दाउदपुर बगीचा निवासी जीवनंदन राय की पत्नी लालपति देवी ने शाहपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि बैंक से रुपए निकालकर जब बाहर निकली तो एक युवक ने इमरजेंसी बताते हुए रूमाल में रुपए जैसा बंधा गड्डी दिखाते हुए कहा कि इसमें दो लाख रुपए है। हमें खुदरा रुपए का जरूरी काम है। इस रुपए को आप रख लिजिए और अपना नोट दे दीजिए। युवक ने रुपए जैसा बंधा रूमाल देते हुए 50 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। शाहपुर पुलिस ने पीड़िता को लेकर छानबीन करने बैंक पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...