पटना, जून 21 -- दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार अल सुबह शॉट सर्किट से फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। आग पर जब-तक काबू पाया जाता, आसपास की तीन दुकानें उसकी लपेट में आकर जल गई। सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। फास्ट फूड के मैनेजर राजीव कुमार ने अगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलने का दावा किया है। वहीं, ड्राई फ्रूट दुकानदार अजहर की दो लाख, जनरल स्टोर मालिक गुलाब चौधरी ने ढाई लाख, फल दुकानदार फेकू चौधरी ने 50 की संपत्ति जलने की बात कहीं। अल सुबह हुई अगलगी की घटना से आसपास के दुकानदार भागते हुए पहुंचे। जिस मार्केट में आग लगी थी, वहां तीन दर्जन के करीब दुकानें हैं। सभी दुकानदार अपने दुकान खोलकर सामान को सुरक्षित करने लगे। अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार यादव ने ...