पटना, जुलाई 3 -- दानापुर थाने में दर्ज मानव तस्करी से संबंधित मामले में अपहृत की बरामदगी एवं इसमें संलिप्त कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी से मानव तस्करों के संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। साथ ही पूरे मामले की जांच की एसआईटी जांच कर रही है। इस मामले पर एडीजी (कमजोर वर्ग) अमित कुमार जैन ने कहा कि मानव तस्करी गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, जिसको देखते हुए पटना के सिटी एसपी (पश्चिमी) के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कमजोर वर्ग प्रभाग ने किया है। यह टीम संबंधित दूसरे राज्यों में भी जाकर मामले की जांच करेगी। फिलहाल तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संपर्क निकाला जा रहा है। मामले के अनुसंधान में पाया गया है कि भोली-भाली लड़कियों को प्रलोभन देकर या प्रेम जाल में फंसा कर, शादी का झांसा देकर लाया जाता है तथा तस्करों द्वारा दूसरे राज्यों से ग्र...