पटना, फरवरी 16 -- दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर स्टेशन पर चार दिनों से 63214 पटना-आरा सवारी गाड़ी का ठहराव अचानक बंद होने से यात्रियों ने हंगामा किया। शनिवार को 63263 पटना-बक्सर पैसेंजर ट्रेन जैसे ही सदिसोपुर स्टेशन पहुंची, दैनिक यात्रियों ने ट्रेन को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटा बाद यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन को पटना के लिए रवाना कराया। इस दौरान बिहटा और आरा स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों तक खड़ी रही। आक्रोशित यात्रियों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन 63214 पटना आरा सवारी गाड़ी का ठहराव सदीसोपुर स्टेशन पर अचानक बंद कर दिया गया। ट्रेन की ठहराव बंद होने से यात्रियों में कोहराम मच गया। इस संबंध में महिला यात्री सविता देवी ने बताया कि लोकल ट्रेन चल चल रही थी। ले...