पटना, अगस्त 1 -- यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर और भागलपुर के मध्य चलायी जा रही 03233/03234 श्रावणी मेला स्पेशल की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। विस्तारित अवधि के दौरान 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल अब 2 और 4 अगस्त तथा 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 3 और 5 अगस्त को भी चलेगी। 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला दानापुर से 15.30 बजे खुलकर 22.00 बजे भागलपुर पहुंचती है। 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला 01.00 बजे खुलकर 07.50 बजे दानापुर पहुंचती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...