भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के शौचालय में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन में सफाईकर्मी ने जब इस शव को देखा तो उसके होश उड़ गए। मृतक की पहचान हो गयी है। वह बंगाल के सैतिया का रहने वाला था। मौत की वजह अबतक सामने नहीं आयी है। फिलहाल शव को जब्त कर लिया गया और पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले सफाई कर्मी को दानापुर इंटरसिटी ट्रेन में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला था। शव की पहचान हो गई थी और पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सुपर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...