कार्यालय संवाददाता, जनवरी 29 -- देश का पहला दानापुर-बिहटा-कोइलवर एलिवेटेड फोरलेन कॉरिडोर पर वर्ष 2027 के जुलाई तक गाड़ियां फर्राटा भड़ने लगेंगी। इसका 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। 25 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सड़क के लिए 389 पिलर खड़े किए जाने हैं। इनमें 350 पिलर तैयार हैं। 1969 करोड़ की लागत से यह परियोजना पूरी होनी है। इसके पूरा होने के बाद न सिर्फ पटना शहर को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि पटना से यूपी और दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी। यह बातें एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बुधवार को दानापुर स्थित एलिवेटेड कॉरिडोर के पास संवाददाता सम्मेलन में कहीं।दूसरी सड़क को जोड़ने के लिए सात रैंप बनेंगे एलिवेटेड कॉरिडोर में सात रैंप बनेंगे। यह दूसरी सड़क को जोड़ेगी। दानापुर स्टेशन के पास चार, दो नेउरागंज और एक एयरपोर्ट से कोइलवर पर रैंप बनेंगे। ...