पटना, जून 19 -- दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए बुधवार महादेव फुलवारी और श्रीरामपुर मौजा में 10 मकान और दुकानों को तोड़ा गया। वहीं, 10 लोगों को मकान और दुकान खाली करने के लिए तीन से चार दिनों का समय दिया गया। इसकी जानकारी दानापुर एसडीओ दिव्या शक्ति ने दीं। उन्होंने कहा कि महादेव फुलवारी और श्रीरामपुर मौजा में एलिवेटेड रोड के रास्ते में कुल 20 मकान और दुकानें पड़ रही है। वहीं, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रभावित परिवारों में आक्रोश है। कई लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। दानापुर एसडीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीओ ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य बाधित न हो, इसके लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जिनके पास वैध दस्तावेज हैं, उन...