पटना, दिसम्बर 2 -- दानापुर स्थित बस पड़ाव में सोमवार को फल विक्रेताओं ने ऑटो चालकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें छह से अधिक ऑटो चालक घायल हुए हैं। कई ऑटो के शीशे टूटे गए। अचानक हुए हमला से ऑटो चालकों में अफरातफरी मच गई। हंगामे के बाद घंटेभर बस पड़ाव पर सन्नाटा पसरा रहा। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। छावनी परिषद द्वारा बस पड़ाव के एक भाग में फुटपाथी दुकानदारों के लिए गुमटीनुमा दुकान दे रही है। जिसको देखते हुए बस पड़ाव पर अस्थाई दुकानदार और फल विक्रेताओं को ठेला हटाने के लिए नोटिस दी गई थी। मंगलवार से छावनी परिषद द्वारा कार्रवाई करने को लेकर कहा गया था। जिसको देखते हुए सोमवार को बस पड़ाव के फुटपाथी दुकानदारों ने गोलबंद होते हुए अपनी मांग रखना चाह रहे थे। जिसको लेकर ऑटो चालकों से भी सहयोग की बात कही गई। लेकिन चालकों ने ...