पटना, नवम्बर 23 -- दियारा की लाइफ लाइन पीपापुल से बुधवार यानि 26 नवंबर से आवागमन शुरू हो जाएगा। पीपापुल शुरू होने से दियारावासियों की परेशानी कम हो जाएगी। इस बार 80 पीपा को जोड़कर पुल तैयार किया गया है। दियारा के पतलापुर, कासिमचक,गंगहारा, हेतनपुर,मानस, पुरानी पानापुर और सारण की अकिलपुर पंचायत के लोगों के आवागमन के लिए मुख्‍य साधन पीपापुल है। संवेदक वीरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि पीपापुल का काम लगभग पूरा हो गया है। दोनों छोर से पहुंच पथ बनाने का कार्य चल रहा है। 26 नवंबर को आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...