मधुबनी, जुलाई 20 -- झंझारपुर । रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी। दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस में अब एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3-टियर और एक 2-टियर कोच जोड़ी जाएगी। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सुविधा रविवार से प्रभावी होगी, जिससे यात्रियों को वातानुकूलित यात्रा के अधिक विकल्प मिलेंगे। यह कदम इस महत्वपूर्ण ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया गया है। अतिरिक्त वातानुकूलित कोच जुड़ने से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में आसानी होगी और उनकी यात्रा और अधिक आरामदायक बन पाएगी। इस विस्तार से खास तौर पर गर्मी के मौसम में वातानुकूलित यात्रा पसंद करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के इस निर्णय से दानापुर और जोगबनी के बीच यात्रा करने वाले हजारों दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी के मुसाफिरों को लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...