पटना, जुलाई 4 -- रेल मंडल कार्यालय से चंद फर्लांग की दूरी पर स्थित दानापुर रेल परिसर में असुविधाएं बढ़ती जा रही है। यात्रियों से होने वाली कमाई में शीर्ष चार स्टेशनों में शुमार दानापुर रेल परिसर में वाहनों से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए ड्रॉप की सुविधा नहीं है। एक नंबर प्लेटफॉर्म से सटे फुटओवरब्रिज के पास इसके लिए कुछ महीने पहले जगह निर्धारित की गई थी, लेकिन उसकी घेराबंदी होने से अब सड़क पर ही यात्रियों को उतरने की मजबूरी होती है। इससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। सड़क पर होती है अवैध वसूली दानापुर जंक्शन से जुड़ने वाली सभी सड़कों पर अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। कोई भी ऑटो चालक रेल परिसर तक इस वसूली के डर से जाना नहीं चाहता। नतीजतन यात्रियों को सामान के साथ 50 से 70 मीटर की दूरी पर उतार देते हैं। ऑटो चालकों का आरोप है कि रेल परिसर क...