पटना, जनवरी 16 -- दानापुर के गोला रोड स्थित एक होटल से केरल, गुजरात के बदमाश पटना में साइबर ठगी गिरोह चला रहे थे। पुलिस ने इस अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। मामले में साइबर ठग गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित विभिन्न बैकों से लोन दिलाने व अन्य बहाने से लोगों को चूना लगा रहे थे। अब तक की जांच में लाखों की ठगी का पता पुलिस को चला है। गिरफ्तार चार आरोपित केरल, एक गुजरात जबकि पांच बिहार के अलग-अलग जिला के रहने वाले हैं। उनके पास से 18 मोबाइल फोन, दो लैपटाप, 38 एटीएम कार्ड, पासपोर्ट व वीजा के अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, चेकबुक और डायरी इत्यादि बरामद की गई है। पुलिस ठगों के पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल का डिटेल खंगाल यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित अब तक कितने लोगों को चूना लगा चुके हैं। दानापुर डीएसपी-1...