पटना, जून 21 -- नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के सीवान में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दानापुर में देखा गया। सीवान में प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना के लाभुकों को राशि प्रदान करने की शुभारंभ के बाद दानापुर और फुलवारीशरीफ में लाभुकों को घर की चाबी सौंपी गई। दानापुर नगर परिषद के 432 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम फेज की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें 300 का कार्य पूर्ण हो गया। 132 लाभुकों को द्वितीय फेज में स्वीकृति के बाद प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर व्यवस्था पंकज कुमार, नगर प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार यादव, पार्षद मौजूद रहे। वहीं, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष आफताब आलम ने लाभुकों को मकान की चाबी दी। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी भावेश कुमार...