पटना, नवम्बर 4 -- पटना पुलिस दानापुर और नौबतपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस व नकदी बरामद की गई है। दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर शनिचरा में पुलिस छापेमारी कर जितेन्द्र कुमार के घर से एक कट्टा, 40 कारतूस, एक मोबाइल और सात एटीएम कार्ड बरामद किया। इसी क्रम में नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अभिषेक कुमार को तीन देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही एसएसटी टीम की वाहन जांच के दौरान नौबतपुर थाना क्षेत्र के वादीपुर चेकपोस्ट पर एक वाहन से Rs.1,42,500 नकद, एक पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने वाहन और जब्त सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नगर प...