पटना, फरवरी 21 -- यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर और चर्लापल्ली (हैदराबाद) स्टेशनों के मध्य 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 07750 दानापुर-चर्लापल्ली स्पेशल दानापुर से 22 फरवरी को शाम 3.30 बजे खुलकर 24 फरवरी को सुबह 08.15 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 07749 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल 22 फरवरी को चर्लापल्ली से सुबह 09.30 बजे खुलकर 24 फरवरी को रात 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07752 दानापुर-चर्लापल्ली स्पेशल दानापुर से 23 को शाम 3.30 बजे खुलकर 25 फरवरी को सुबह 08.15 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 07751 चर्लापल्ली-दानापुर स्पेशल 23 फरवरी को चर्लापल्ली से सुबह 09.30 बजे खुलकर 25 फरवरी को सुबह 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

हिंदी ...