प्रयागराज, नवम्बर 4 -- दानापुर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के लाखों कीमत के गहने चोरी हो गए। बिहार के सुपौल निवासी मुसर्रत प्रवीन ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह ट्रेन नंबर 04814 दानापुर भगत की कोठी एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-12 में सीट नंबर 25, 26, 28, 29 पर अपने माता-पिता के साथ दानापुर से जयपुर के लिए यात्रा कर रही थीं। इस बीच उसका बैग चोरी हो गया बैग में कपड़े, हार, इयररिंग, दो सोने की अंगूठी, सोने की कील, पायल और पांच हजार रुपये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...