मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बिहार के यात्री की शुक्रवार की रात मौत हो गई। कंट्रोल रुम की सूचना पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत यात्री पुणे से अपने घर लौट रहा था। बिहार के मधुबनी जिले के कलवाही थाना क्षेत्र के मध्यपुर निवासी 35 वर्षीय सुनील मुखिया पुत्र कैलू मुखिया पुणे के सतारा स्थित प्राईवेट नमकीन की कंपनी में काम करता था। वह दो माह पहले अपने भाई अनिल मुखिया और जंगली मुखिया के साथ पुणे गया था। अनिल और जंगली दोनों दूसरी कंपनी में काम करते है। दो दिन पूर्व अचानक सुनील की तबीयत खराब हो गई। उसने अपने भाई अनिल को बताया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर सुनील अपने भाइयों के साथ पुणे से दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार ...