मुंगेर, जुलाई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व श्रावणी मेला का मात्र दो सप्ताह ही हुआ है। ऐसे में कांवरियों की भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जबकि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने करीब 29 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस, 06 जोड़ी पैसेंजर/लोकल एवं 02 जोड़ी टीओडी स्पेशल ट्रेनें चला रखी है। वहीं 04 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस तथा 08 जोड़ी टीओडी स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। बाजवूद इसके कांवरियों की भीड़ बेकाबू है। गुरुवार की रात्रि करीब डेढ़ घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची ट्रेन नंबर 13402 दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी में जरूरत से ज्यादा भीड़ कांवरियों की थी। ट्रेन के रुकने के बाद ना तो जमालपुर के कांवरियां और ना ही यात्री चढ़ पाए। ऐसी कोच से लेकर जनरल कोच तक ठसाठस भीड़ कांवरियों की थी। कई महिला व पुरूष यात्री ट्रेन की कोच में जगह नहीं मिलने की सूरत में शौचालय में स...