पटना, जुलाई 29 -- दानापुर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया। दानापुर एसडीएम दिव्यशक्ति ने कहा कि कोई भी मतदाता केंद्र में आकर ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। मसलन कैसे वोट डालना है। वोट डालने के बाद कैसे आप समझ सकते हैं कि आपका वोट हो चुका है। एसडीएम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। यहां ईवीएम और वीवीपैट के प्रशिक्षक भी हैं जो लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगे। डमी मतदान करने का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। यह केंद्र कार्यालय अवधि में खुला रहेगा। यहां पर कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। डीसीएलआर प्रवीण चंदन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दानापुर विरेंद्र कुमार, मास्टर ट्रेलर रामावतार सिंह, विजय साह, ऋषिकेश कुमार,अरूणिमा,पुष्पा आदि उ...