पटना, मई 30 -- दानापुर स्थित सुल्तानपुर पुलिस चौकी के पास बारात जाने के लिए पिता संग आये चार वर्षीय मासूम शिवा नाले में गिर गया। बारात जाने के लिए बज रहे बैंड बजा के कारणा अबोध बालक की आवाज किसी ने नहीं सुनी और उसकी मौत हो गई। बच्चा लापता होने की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से देर रात शिवा का शव नाला से निकाला। घटना बुधवार देर शाम की है। स्थानीय निवासी भुलेटन राय रात आठ बजे के करीब पड़ोसी के बारात जाने के लिए निकले। उनके साथ में शिवा भी जिद करने पर आया था। भुलेटन ने शिवा को एक गली में जाने के लिए पास पाटे गए नाला पर खड़ा कर दिया और अपने बारात जाने के लिए खड़ी कुछ दूर बस को देखने चले गए। जब लौटकर आए तो शिवा वहां नहीं था। उन्होंने शिवा को खोजते हुए घर गए, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंचा था। इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे। देर...