पटना, जुलाई 9 -- रूपसपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले का उद्भेदन करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में पटना सिटी के मालसलामी निवासी सोनू कुमार और मेंहदीगंज निवासी सुमित कुमार शामिल हैं। उनके पास से टीवी, इन्वर्टर, मोबाइल, बाइक, कुछ चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। सोनू के विरुद्ध चौक एवं मेहंदीगंज थाने में और सुमित के खिलाफ बाईपास व मेहदीगंज थाने में मामले दर्ज हैं। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि विगत 20 मई को रूपसपुर की आईएएस कॉलोनी में मुरलीधर वाटिका अपार्टमेंट निवासी आशुतोष कुमार के घर से चोरों ने लाखों रुपए की सम्पत्ति चोरी कर ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...