पटना, फरवरी 17 -- शाहपुर थाना क्षेत्र के अकलुचक इलाके में मजदूरी करने साइकिल से जा रहा एक युवक की मौत आहर में गिरने से हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। लोजपा नेता चंदन कुमार ने बताया कि अकलुचक निवासी विद्या पासवान का 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू पासवान सोमवार को घर से साइकिल लेकर मजदूरी करने निकला था। संतुलन बिगड़ने से वह पानी भरे आहर में साइकिल समेत गिर गया। लोगों की नजर पड़ी और लोग बचाव के लिए दौड़े। किसी तरह गुड्डू को आहर से बाहर निकाला गया। तब तक वह बेसुध हो चुका था। उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुड्डू के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि गुड्डू का दो साल का लड़का भोला कुमार है। गुड्डू आसपास मजदूरी करने का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...