खगडि़या, अप्रैल 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि दानवीर भामाशाह के हम भारतीय सदैव ऋणी रहेंगे। उनकी दान प्रवृत्ति विश्व में भारत को प्रतिष्ठा दिलायी है। महाराणा प्रताप के परम मित्र की जयंती समारोह में आकर गौरव महसूस कर रहा हूं। यह बातें लिे के मानसी प्रखंड अन्तर्गत छोटी बलहा में संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दानवीर भामा शाह की 478 वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही कहा कि अगली जयंती और धूमधाम से मनायी जाएगी। जयंती समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। वही विशिष्ट अतिथि पंचायती राज पदाधिकारी मानसी आनंद रंजन ने कहा कि भामा शाह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दान की अद्वितीय प्रतीक को बारंबार नमन करत...